मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार का जताया आभार
Aug 21, 2024, 21:13 IST
ऋषिकेश, 21 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड में राज्य आंदोलन के चिह्नित आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के फैसले पर राज्य आंदोलनकारीयों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार का एक कार्यक्रम के दौरान आभार व्यक्त किया।
बुधवार को नगर पालिका परिषद में स्थित इंद्रबडोनी हाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सभी आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का भी आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर विक्रम सिंह, राजेश शर्मा, बलबीर सिंह नेगी, चंदन सिंह पंवार, कुसुम लता शर्मा, मुन्नी ध्यानी, विनोद शर्मा, सुशीला भंडारी आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / वीरेन्द्र सिंह