मांगों की अनदेखी करने का आराेप, उत्तराखंड किसान मोर्चा करेगा महापंचायत
हरिद्वार, 08 अक्टूबर (हि.स.)। रूड़की में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के बाद मांग पूरी न होने पर आगामी 10 अक्टूबर गुरुवार काे जनपद के हजारों किसान जिला मुख्यालय रोशनाबाद पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
किसान नेता महकार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड किसान मोर्चा के तत्वावधान में किसान जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर महापंचायत करेंगे। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि किसान अपनी मांगों को लेकर रूड़की तहसील पर लंबे समय से धरना देकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही है। गन्ना मूल्य, बकाया भुगतान, बिजली के प्रीपेड मीटर आदि मांगाें पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसान नेता धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि अगर सरकार किसानाें की मांग नहीं मानी ताे बड़ी संख्या में किसान देहरादून कूच करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला