ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत के अध्यक्ष बने अमित सती
जोशीमठ, 21 अप्रैल (हि.स.)। जोशीमठ नगर के डाडों गांव में आयोजित बैठक में ब्रह्मकपाल तीर्थ की व्यवस्थाओं, तीर्थ यात्रियों की सुविधाएं और पुरोहितों की आवास व्यवस्था सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस नये कार्यकारिणी में ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित अमित सती को अध्यक्ष, कमलेश नौटियाल और संजय सती-उपाध्यक्ष, प्रदीप नौटियाल-सचिव,आनन्द सती-कोषाध्यक्ष, हरीश चन्द्र सती-सह कोषाध्यक्ष और गर्व सती को सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई।
पंचायत बैठक में 12 सदस्यीय संरक्षक मंडल का गठन करते हुए आदित्य भूषण सती, चंडी प्रसाद सती, जगदीश प्रसाद सती, सुभाष नौटियाल, ऋषि प्रसाद सती, राकेश सती, सतेश्वर नौटियाल, लक्ष्मी प्रसाद सती, शम्भू प्रसाद सती, दीपक नौटियाल, नरेश नौटियाल और उमेश चन्द्र सती संरक्षक मंडल के सदस्य मनोनीत किए गए। बैठक में सबके मत से यह निर्णय हुआ कि उमेश चन्द्र सती चारों थोकों के अध्यक्ष पूर्ववत बने रहेंगें।
उल्लेखनीय है कि श्री बद्रीनाथ में स्थित ब्रह्मकपाल तीर्थ जहां देश दुनिया के श्रद्धालु अपने पितृों के मोक्ष के लिए पिंडदान और तर्पण के लिए पहुंचते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/सत्यवान/रामानुज