बीकेटीसी अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने निर्माणाधीन भविष्य बदरी मंदिर निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
जोशीमठ, 17 नवंबर (हि.स.)। पंच बदरी मे एक भविष्य बदरी मंदिर जीर्णोद्धार कार्यों का शुक्रवार को श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीकेटीसी द्वारा भविष्य बदरी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां देखी गईं, उसे दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए।
श्री अजेन्द्र ने भविष्य बदरी मंदिर के समीप वाहन पार्किंग की आवश्यकता पर जोर देते हुए ग्रामीणों से पार्किंग निर्माण हेतु भूमि दिए जाने का भी आग्रह किया, ताकि भविष्य मे दर्शनों को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग की समस्या से ना जूझना पड़े।
उन्होंने भविष्य बदरी मंदिर के पौराणिक स्वरूप को बरकरार रखने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार को स्थानीय पत्थरों पर नक्काशी कर बनाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने भविष्य बदरी के अस्थाई मंदिर एवं स्वयंभू प्रकट हो रहे भविष्य बदरी मे पूजा/अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। स्थलीय निरीक्षण के दौरान बीकेटीसी के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली भी मौजूद थे।
इस मौके पर भविष्य बदरी मंदिर के पुजारी पंडित संजय डिमरी, सौरभ सिंह के अलावा महेन्द्र सिंह रावत, बलबीर सिंह, कुंवर सिंह, रघुबीर सिंह व लक्ष्मण सिंह आदि ग्रामीण भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवांण /दधिबल