बाइक सवारों ने की युवक पर फायरिंग, मचा हड़कंप
हरिद्वार, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के लक्सर बस अड्डे पर खड़े युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने गोलियां चला दी। युवक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। दिनदहाड़े गोली चलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सेठपुर गांव निवासी मनीष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथी आदित्य निवासी केहड़ा के साथ लक्सर रुड़की तिराहे के निकट बस अड्डे पर खड़ा था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उस पर तमंचों से गोलियां चला दी। उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
मनीष के अनुसार बाइक पर सवार युवक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ीकला गांव निवासी उदयवीर, आशु व काली थे। उदयवीर बाइक चला रहा था। उसके पीछे बैठे आशु व काली द्वारा उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
गोली चलने से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठे होते देख बाइक सवार युवक मौके से भाग निकले। लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिनकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला