बलात्कार का फरार आरोपित हापुड़ से गिरफ्तार
हरिद्वार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। थाना पिरान कलियर क्षेत्र में महिला से बलात्कार कर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने उप्र के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पिछले सात महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक सात मार्च 2024 को थाना पिरान कलियर पुलिस ने दिल्ली से प्राप्त जीरो एफआईआर पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की। पीड़िता की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी रही, लेकिन आरोपित पुलिस से बचने को लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। यहां तक कि आरोपित ने अपना गाजियाबाद का मकान तक बेच दिया और फरार हो गया।
मामले में करीब सात माह बीत जाने के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपित अनवार पुत्र शाहिद निवासी 313 सेक्टर 23 संजय नगर थाना मधुबन बापूधाम जनपद गाजियाबाद को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला