फरार होटल का प्रबंधक चोरगलिया से दबोचा गया

 




नैनीताल, 13 दिसंबर (हि.स.)। जनपद नैनीताल चोरगलिया थाना पुलिस ने चोरी के मामले का फरार होटल का प्रबंधक काे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपि विभिन्न होटलों में अस्थायी रूप से काम कर ठगी कर भागने का आदी है।

जनपद नैनीताल में पुलिस-जनसहयोग का एक और सफल उदाहरण सामने आया है, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी को देर रात मोबाइल पर मिली संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पर पुलिस तंत्र तुरंत सक्रिय हो गया। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सभी थानों को सतर्क किया गया और घेराबंदी के दौरान चोरगलिया थाना पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया जोकि पूछताछ में भवाली थाना क्षेत्र में चोरी के मामले का आरोपित कैलाश चन्द्र तिवारी निकला।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित कैलाश तिवारी ने 10 जून 2023 को रामगढ़ तिराहा भवाली स्थित एक होटल में प्रबंधक रहते हुए लगभग एक लाख बीस हजार रुपये नकद और होटल से जुड़े चेक अपने खाते में आहरित कर लिये थे और होटल कर्मचारी की स्कूटी लेकर फरार हो गया था। प्रकरण में होटल स्वामी नीरज कुमार की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस के अनुसार तभी से वह फरार था और विभिन्न होटलों में अस्थायी रूप से काम कर ठगी कर भागने का आदी है। पूछताछ में रानीखेत और द्वाराहाट क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की घटनाओं में उसकी संलिप्तता की जानकारी मिली है। पुलिस ने उसे स्कूटी सहित गिरफ्तार कर उस पर लगे अभियोगों में धारा 411 की बढ़ोतरी के साथ आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

तल्लीताल पुलिस ने 3 वर्ष पुराने मामले में फरार वांछित को दबोचा

तल्लीताल थाना पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी रविकांत सेमवाल के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मनोज नयाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस टीम ने वर्ष 2022 के एक फौजदारी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मो. जमशीद पुत्र मो. हनीफ निवासी पट्टी चौहान जसपुर को उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया गया है। इसके उपरांत पुलिस गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पूर्ण कर आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिा की कार्रवाई करने वाली टीम में अपर उप निरीक्षक सुनील कुमार एवं आरक्षी अनूप सिंह शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी