प्राधिकरण का तीन अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

 


्हरिद्वार, 31 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने रुड़की तथा हरिद्वार क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही तीन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर कार्रवाई की।

मिस्सरपुर हरिद्वार में पीठ बाज़ार के अंदर वाले मार्ग पर नशा मुक्ति केन्द्र के सामने संदीप एवं संजय द्वारा लगभग 4 बीघा में विकसित की जा रही अनधिकृत प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही अनेकी- हेतमपुर हरिद्वार में शमशाद द्वारा लगभग 11 बीघा में विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी में भी ध्ववस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

दूसरी और प्राधिकरण के रुड़की कार्यालय द्वारा भगवानपुर में सिकन्दरपुर भैंसवाल मार्ग पर लोहे की फैक्ट्री के सामने अरशद द्वारा 20 बीघा में विकसित की जा रही अनधिकृत प्लॉटिंग के खिलाफ भी बुलडोज़र कार्रवाई की गई।

प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सोनिका के अनुसार यह कार्रवाई अनाधिकृत प्लॉटिंग के विरुद्ध अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत की गई है। नोटिस के बावजूद अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं के निर्माण कार्य बंद ना करने के कारण प्राधिकरण टीम ने अवैध निर्माणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया है। साथ ही अनाधिकृत निर्णामकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि स्थल पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आगे निर्माण कार्य ना किया जाए ।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला