पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कार केंद्र शुरू

 


-संस्कार केंद्र एकल शिक्षक विद्यालय हैं: पुरुषोत्तम

ऋषिकेश, 6 अगस्त (हि.स.)। ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संस्कार केंद्र का शुभारंभ हाे गया। मंगलवार काे मुख्य अतिथि विद्या भारती सेवा प्रमुख पुरुषोत्तम बिजल्वाण एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर संस्कार केन्द्र का शुभारंभ किया। इस माैके पर पुरुषोत्तम बिजल्वाण ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि संस्कार केंद्र एकल शिक्षक विद्यालय हैं। यहां साक्षरता, स्वाध्याय, स्वावलंबन, संस्कृति, स्वदेश प्रेम, एवं सामाजिक समर सत्ता के अनौपचारिक कार्यक्रम चलाते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे बालक जो पारिवारिक विवशता के कारण अथवा विद्यालयों के समीप में व्यवस्था न होने के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। उन्हें साक्षर करने का कार्य संस्कार केंन्दों में किया जाता है। यहां पर विद्यार्थी को गीत कहानी खेल अभिनय आदि क्रियाकलापों के माध्यम से तो वह विकसित किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र किशोर गौड, दिनेश चंद्र सकलानी, विशन सिंह नेगी, आशीष चौहान, दिवी शंकर नैथानी और विनोद कठैत आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सुनील कुमार सक्सैना