पाटी पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया

 


चंपावत, 27 दिसंबर (हि.स.)। पाटी पुलिस ने वालिग क्षेत्र में एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी के पास से डेढ़ किलो अवैध चरस बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़ा गया तस्कर नैनीताल का निवासी है।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशों के तहत 'ड्रग्स फ्री उत्तराखंड' मिशन के अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। इसी कड़ी में सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में एसओ पाटी ओम प्रकाश और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने जनपद नैनीताल के थाना मुक्तेश्वर, ग्राम गंगाश निवासी नंदन सिंह पडियार (55) को भैटी रोड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 1.5 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई। इस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, देवीधुरा चौकी प्रभारी दिलबर सिंह भंडारी, हेका रमेश गोस्वामी, तपेन्द्र जोशी, महेन्द्र डंगवाल, ललित कुमार, कांस्टेबल बसंत पाण्डे और सूरज कुमार भी शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने और अपराधियों को दंडित करने के उद्देश्य से की गई है। एसपी अजय गणपति ने जोर देकर कहा कि चम्पावत पुलिस लगातार मिशन मोड में तस्करों और समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतत निगरानी और प्रभावी कार्रवाई से न केवल अपराधियों पर अंकुश लगेगा, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा और विश्वास बढ़ेगा।

इस गिरफ्तारी से पुलिस की कार्यशैली और 'मिशन ड्रग्स फ्री उत्तराखंड' के प्रति उसकी प्रतिबद्धता स्पष्ट हुई है। जिला पुलिस ने यह भी आश्वस्त किया कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और सभी तरह के मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ त्वरित एवं कड़े कदम उठाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी