नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

 


हरिद्वार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। नशा मुक्ति अभियान के तहत कलियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक कलियर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर थी। चेकिंग के दौरान बाजूहेड़ी ठेके के पास से पुलिस ने एक आरोपित को शक होने पर पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से आठ नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पकडे़ गए आरोपित का नाम राजा बसर निवासी मोहल्ला कोटरावन थाना कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला