त्यौहारों को लेकर बाजारों में अतिक्रमण को हटाने उतरी पुलिस, भारी वाहनों का प्रवेश किया वर्जित

 


हरिद्वार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। दशहरा पर्व को लेकर बाजारों मेे लगने वाले जाम से निपटने को पुलिस सड़कों पर उतरी। बाजार के निरीक्षण के दौरान पुलिस ने व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही अतिक्रमण करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी।

कल होने वाले दशहरा पर्व को देखते हुए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट, एसएसआई नियिं चौहान व रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल ने मय टीम के बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान कटहरा बाजार में दुकानों के आगे अतिक्रमण कर लगाई गई अस्थाई दुकानों व बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस द्वारा जारी निर्देश पर व्यापारियों ने पुलिस को सहयोग का आश्वासन दिया। हालांकि इसके बावजूद जिन दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया जाएगा उनके खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी। इस दौरान बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया ऐसे सभी वाहनों के लिए तय पार्किंग मेे ही वाहन खड़े किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला