जेल से रिहा होकर आए व्यक्ति मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

 


हरिद्वार, 01 सितंबर (हि.स.)। रुड़की में जेल से रिहा होने के बाद एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दरअसल, मृतक हरीश उर्फ मोनी रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में रहता था। हरीश गत शनिवार सुबह ही जेल से रिहा हुआ था। पुरानी तहसील स्थित पड़ाव में बीती देर शाम मछली मोहल्ला चौक के पास उसका शव पड़ा हुआ मिला। शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जानकारी ली। मृतक के हाथ पर जेल से रिहाई की मोहर भी लगी हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला