जन-जन की सरकार, अभियान पहुंची न्याय पंचायत वाडिया में
उत्तरकाशी, 31 दिसंबर (हि.स.)।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत आज बुधवार को विकासखंड नौगांव की न्याय पंचायत वाडिया के हाई स्कूल राना में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 890 से अधिक की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। प्रभागीय वनाधिकारी टौंस पुरोला डीपी बलूनी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं से कुल 568 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया।न्याय पंचायत वाडिया में आयोजित भव्य शिविर विभिन्न विभागों से ग्रामीणों ने लाभ उठाया है।
राजस्व विभाग द्वारा 10 काश्तकारों के भूमि हिस्सा प्रमाण पत्र बनाए। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 22 बीपीएल प्रमाण पत्र रिन्यू किए गए। पंचायतीराज विभाग द्वारा 08 परिवार रजिस्टर, परिवार संशोधन की नकल, 01 जन्म प्रमाण पत्र सहित योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
शिविर में कुल 21 लिखित शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 15 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 75 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 90 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में ब्लॉक प्रमुख नौगांव सरोज पंवार, मंडल अध्यक्ष प्रवीण असवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शरद चौहान, ग्राम प्रधान राना मनीषा चौहान सहित 9 ग्राम प्रधान, 03 क्षेत्र पंचायत सदस्य, खंड विकास अधिकारी कैलाश चंद्र रमोला, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता लोनिवि तरुण कंबोज सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल