चारधाम यात्रा: डीएम ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
हरिद्वार, 4 अप्रैल (हि.स.)। चारधाम यात्रा सीजन को सरल, सुगम व व्यवस्थित तरीके से संचालन के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने चार धाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए दिये।
उन्होंने कहा कि चारधामन यात्रा को व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाये, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। ऋषिकुल मैदान में पंजीकरण केन्द्र खोला जाये तथा पंजीकरण के लिए 25-25 कार्मिकों की तैनाती की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आवश्यकता पड़ने पर 03 शिफ्टों में पंजीकरण की सभी तैयारियां सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि ऋषिकुल मैदान में संचालित होने वाले पंजीकरण केंद्र की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं साथ ही पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था चाक चौबंद हो। उन्होंने सभी क्षेत्रों की व्यवस्थाओं के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करने तथा ऋषिकुल मैदान, नारसन, चमगादड़ टापू और बैरागी कैंप में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा तथा आपदा कन्ट्रोल रूम के लिए सेन्ट्रालाईज्ड कन्ट्रोल रूम स्थापित करने तथा सभी पार्किग स्थलों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर चारधाम यात्रा कन्ट्रोल रूम तथा आपदा कन्ट्रोल रूम का नम्बर चस्पा करने एवं सार्वजनिक करने के निर्देश दिये। उन्होंने सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम हेतु मीरा रावत को नोडल अधिकारी नामित किया।
उन्होंने यात्रा सीजन के दौरान फूड सेफ्टी टीम को समय-समय पर विशेष रूप से औचक छापेमारी करने के निर्देश के साथ होटलों, ढाबों, रेस्टोरेन्ट आदि में रेट लिस्ट चस्पा कराने को कहा।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने यात्रा के दौरान संचालित होने वाले चेक पॉइंट और होल्डिंग प्वाइंट के साथ ही यात्रा रूट की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी होल्डिंग प्वाइंट और ऋषिकुल मैदान में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाए जाएं। यात्रियों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग में होने वाली ठगी को रोकने के लिए ठगी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज किया जायेगा। बैठक का संचालन जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नोटियाल ने किया।
इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, एसपी जितेंद्र मेहरा, पंकज गैरोला, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सीएमओ आरके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसडीएम अजयवीर सिंह, डीएसओ तेजबल सिंह, एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, ईई यूपीसीएल दीपक सैनी, ईजीएम रोडवेज विशाल चंद्रा, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला