घर का ताला तोड़कर चोरी किए थे जेवरात, चंद घंटों में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित

 


हरिद्वार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के लोधा मंडी स्थित एक घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर उसका चालान कर दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक लोधा मंडी ज्वालापुर निकट काली मंदिर निवासी नेहा पत्नी सुरेश ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले सूरज ने उसके घर का ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपित सूरज पुत्र रमेश कुमार निवासी मोहल्ला लोधा मंडी नियर काली मंदिर कोतवाली ज्वालापुर को जटवाड़ा पुल के नजदीक अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से चोरी के जेवरात बरामद कर लिए गए। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला