गुरुकुल के 17 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट, देश की विभिन्न कंपनियाें ने किया चयन

 


हरिद्वार, 10 अगस्त (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय का कॉरपोरेट अफेयर्स एंड आउटरीच सेल छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराने में लगातार प्रयास कर रहा है। देश की विभिन्न कंपनियाें ने विश्वविद्यालय के 17 छात्राें का चयन किया है। कुलपति प्रो. हेमलता, कुल सचिव प्रो. सुनील कुमार एवं विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।

सम विश्वविद्यालय के इंचार्ज सीएओसी एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. राजुल भारद्वाज ने बताया कि देश की प्रतिष्ठित कंपनियां अशोक लेयलैंड, थैमिस मैडिकेयर लिमिटेड, मदरसन सूमी राइटिंग इंडिया लिमिटेड, स्टार पेपर मिल लिमिटेड, टीसीएस निनजा एवं सोफरोसाइन सेमीकंडक्टर कंपनी ने सम विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात 17 छात्रों का चयन किया है। इसमें बीटेक के छात्र तनिष्क बड़ियाल, निखिल कुमार, नयन, आदित्य पाल, आकाश कुशवाहा, गौरव कुमार, कुलदीप कुमार, सचिन सैनी, गौरव वर्मा, हर्ष बकोडिया, निखिल कुमार, निशांत चौधरी, श्रीनिवास, लक्ष्य पुनिया, तन्मय राज एवं विशाल पाल तथा बीफार्मा के छात्र संयम पंवार का चयन किया गया है। इस दाैरान प्लेसमेंट टीम से विकास सक्सेना, कमल कुमार एवं मनोज शर्मा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण