गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार काे राेड़ीबेलवाला क्षेत्र में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले सैकड़ों लोगों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से गरम कंबलों का वितरण किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी और उन्होंने ट्रस्ट से जुड़े लोगों का आभार जताया।
इस अवसर पर गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाना है। ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण जैसे कार्य जरूरतमंदों को राहत देने का माध्यम हैं और आगे भी ट्रस्ट द्वारा ऐसे सेवा कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।
समाजसेवी हितेश शर्मा एवं रितेश सेमवाल ने कहा कि ट्रस्ट अध्यक्ष कमल खड़का के नेतृत्व में गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है और ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बबीता शर्मा, दमन वत्स, करण वत्स, राम बहादुर कुंवर, ललित सोनी, राजेश सोनी, दीपक सोनी, ओमलता सोनी, नितिन श्रोत्रिय, सचिन शर्मा सरदार, प्रकाश रुवाली, ठाकुर सिंह, पूर्णिमा सिंह,खुशी, अंश कैलाश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, महेश गुप्ता, अभिषेक कुमार, अभिषेक शर्मा, अजुज जोशी, नवराज भट्ट, रामप्रसाद अर्याल, संदीप चौधरी, सुन्दर, ओम शर्मा, एन.डी. उनियाल, लव-खुश, हरपाल, मुनीश, नितेश कश्यप, सोभित कश्यप, संतोष और टनटन का सहयोग रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला