खेतों से ट्यूबवेल की मोटरों की तार चोरी करने वाला गिरफ्तार

 

हरिद्वार, 5 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने खेतों में लगे ट्यूबवेल मोटरों से तांबे की तार चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर करीब 4.5 किलो कॉपर वायर बरामद किया है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार ने बताया कि 13 सितंबर और 4 दिसंबर को क्षेत्र के किसान मोनू सिंह एवं विनोद कुमार द्वारा ट्यूबवेल मोटर से कॉपर वायर चोरी होने की तहरीरें थाने में दी थीं। मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने लगातार क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई और विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।पुलिस टीम ने खेतों में लगी ट्यूबवेलों की रातभर निगरानी की।

इसी दौरान 4 दिसंबर को सुल्तानपुर क्षेत्र से सुल्तानपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी में उसके कब्जे से करीब 4.5 किलोग्राम तांबे की तार बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित की पहचान साहिल पुत्र लियाकत अली, निवासी ग्राम पदार्था, थाना पथरी के रूप में हुई है। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि वह लक्सर क्षेत्र में कई किसानों की ट्यूबवेल मोटरों से तांबे की तार निकालकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने उसके खिलाफ कोतवाली लक्सर में दो अभियोग पंजीकृत किए और आरोपित को माल सहित आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला