कांग्रेस ने धरना देकर न्यायिक जांच की मांग

 

पौड़ी गढ़वाल, 11 जनवरी (हि.स.)।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ने पूरे प्रकरण की जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की न्यायिक निगरानी में कराए जाने की मांग उठाई।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस ने हेमवंती नंद बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर सांकेतिक धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि जनाक्रोश के दबाव में सरकार को सीबीआई जांच की सिफारिश करनी पड़ी, लेकिन केवल सीबीआई जांच से ही न्याय सुनिश्चित नहीं होगा। नेगी ने मांग की कि पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की न्यायिक निगरानी में कराई जाए, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हो सके।

इस अवसर पर अद्वैत बहुगुणा, जगदीश चंद्र, मोहित सिंह, आशीष नेगी, भरत रावत, भास्कर बहुगुणा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह