कबाड़ गोदाम लगी भीषण आग, लाखाें का नुकसान
हरिद्वार, 25 दिसंबर (हि.स.)। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लिबरहेडी स्थित सोनू ट्रेडर्स कबाड़ गोदाम में आग लगने से काफी नुकसान हो गया। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
बुधवार देर शाम ग्राम लिबरहेडी में कबाड़ के गोदाम में अचानक से लगी आग ने रौद्र रूप ले लिया। आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड मंगलौर को दी गई, लेकिन आग बढ़ते देख रुड़की से भी दमकल गाड़ी मंगानी पड़ी। मंगलौर और रुड़की के तीन फायर टैंकरों की मदद से दमकलकर्मियाें ने आग को कड़ी मेहनत से बुझाया और आग फैलने से भी रोक दिया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पास ही स्थित आवासीय भवनों को भी जलने से बचाया। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। माना जा रहा है कि आग सम्भवत गोदाम के पास जा रही विद्युत लाइन वायरों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से लगी होगी। कबाड़ गोदाम स्वामी शमशाद पुत्र शागीर निवासी लीबरहेडी के अनुसार आग से लाखों का नुकसान हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला