ऑपरेशन लगाम के तहत नशीले कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार, 27 जुलाई (हि.स.)। राज्य को नशे से मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 और ऑपरेशन लगाम के तहत लक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशीले कैप्सूल की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हुई हैं।
गिरफ्तार युवक की पहचान नाजिम पुत्र रियासत, निवासी मोहल्ला ढाब, सुल्तानपुर, थाना लक्सर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो प्रकार के कुल 112 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।
चौकी प्रभारी रायसी उपनिरीक्षक नीरज रावत ने कहाकि ऑपरेशन लगाम के तहत टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी और चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान सूचना के आधार पर नाजिम को दबोचा गया। उसके पास से नशीले कैप्सूल बरामद हुए, जिन्हें वह बेचने की फिराक में था।
नशे के सौदागर समाज के दुश्मन हैं, इन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में आगे भी ऐसे अभियान तेजी से जारी रहेंगे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला