एवरेस्ट विजेता सचिन हुआ  राज भवन में सम्मानित

 




उत्तरकाशी, 28 जुलाई (हि.स.) ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को पारदर्शी एवं निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने सभी मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने और निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है। कहा कि प्रशासन पंचायत चुनाव को निष्पक्ष , पारदर्शिता और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटा है।

वहीं पंचायत चुनाव को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद रही है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल स्वयं ग्राउंड में उतरकर चुनाव प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। विकासखंड भटवाड़ी के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर उनके द्वारा सुरक्षा व मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल जोनल, सेक्टर पुलिस अधिकारियों तथा बूथ पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश एवं हिदायतें दी गयी। बूथ पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व मे सहभागिता निभाने की अपील की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल