एटीएम मशीन में लगी आग, लाखों का नुकसान
हरिद्वार, 28 दिसंबर (हि.स.)। रूड़की के बीटी गंज क्षेत्र में स्थित जिला सहकारी बैंक के एटीएम में बीती रात भीषण आग लग गई। यह घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी भयानक थी कि एटीएम मशीन पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एटीएम से अचानक धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर कर्मियों का कहना है कि यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो यह आग आसपास की अन्य इमारतों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। बैंक कर्मियों द्वारा फिलहाल आग से हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा तैयार नहीं किया जा सका है। घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला