युवा कल्याण विभाग ने आयोजित की दौड़ प्रतियोगिता
गोपेश्वर, 29 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले में पोखरी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस पर गुरुवार को युवा कल्याण विभाग की ओर से मिनी स्टेडियम में बालक, बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा और विशिष्ट अतिथि भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा ने दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें अंडर 17 बालिका वर्ग की सौ मीटर दौड़ में आदिती ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय, मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सक्षम ने प्रथम, विकास ने द्वितीय, ऋषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर 17 बालक वर्ग की आठ सौ मीटर दौड़ में अभिषेक प्रथम, अभिनव द्वितीय, शुभम रौतियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग की सौ मीटर दौड़ में शिवानी प्रथम, प्रिया ने द्वितीय, और सालनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर हम सभी को एक नयी प्रेरणा मिलती है।
मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर जो दौड़ प्रतियोगिता हो रही है ये प्रतियोगिता हम सबको सीखने की प्रेरणा देता है। इन प्रतियोगिताओं से हमको नयी प्रतिभाएं मिलती है।
दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर करने वाले को खंड विकास अधिकारी और मुख्य अतिथि ने मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खेल शिक्षिका बबीता भंडारी, प्रकाश देवरीयाल, संदीप आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल