खेलों में युवा बनायें करियर : राजेश नौटियाल

 


-ब्लाक जाखणीधार में खेल महाकुंभ हुआ शुरू

नई टिहरी, 02 दिसंबर (हि.स.)। ब्लाक जाखणीधार के लामरीधार स्टेडियम में दो दिवसीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने किया।

इस मौके पर नौटियाल ने कहा कि खेल प्रतियोगितायें जीवन में जुझने की क्षमता प्रदान करती है। आज के दौर में खेलों में करियर की भी अपार संभावनायें हैं। खेल महाकुंभ में पहले दिन आयोजित विजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। प्रतियोगिता में जाखणीधार ब्लॉक के सभी 7 न्याय पंचायतों की टीमों ने पहले दिन तत्परता से प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मेहरबान सिंह रावत, जिला महामंत्री उदय रावत, ज्येष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल, प्रधान रतोली सत्ये सिंह, रंजन पंवार, बीडीओ श्री डीपी चमोली, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय लिंगवाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज