युवा संसद में तीखी बहस, पटल पर रखे ज्वलंत मुद्दे
हरिद्वार, 12 सितंबर (हि.स.)।राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में गुरुवार को राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2024 के उपलक्ष्य में युवा संसद, तरुण सभा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रश्न काल से हुआ। इसमें प्रतिपक्ष के सांसदों की भूमिका में वैष्णवी शर्मा, ख़ुशी, आदेश, संजना, राशि वार्ष्णेय, शेजल, भुवन शर्मा आदि ने राज्य और महाविद्यालय से सम्बंधित ज्वलंत मुद्दों जैसे डिजिटल हैकिंग, अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड राज्य से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से सम्बंधित योजना, गंगा स्वच्छता, डिजिटल लाइब्रेरी और महाविद्यालय की भूमि एवं पठन-पाठन सम्बन्धी अन्य सुविधाओं पर तीखे प्रश्न पूछे।
सत्ता पक्ष के मंत्रियों की भूमिका निभाते हुए अनामिका भारद्वाज, आन्या, योगिता, प्रियंका, तन्वी, पायल, अक्शी, आरती शर्मा और श्वेता दत्ता ने बड़े ही शांत व जवाबदेही के साथ उत्तर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ व विशिष्ट अथिति श्रवण सेवा संस्थान के संस्थापक डा. अशोक गिरी व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपान्शु विद्यार्थी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया। तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अपने विचारों को व्यक्त करने तथा सार्वजनिक नीतियों पर बहस करने के मंच प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य प्रोफेसर डा. संजीव मेहरोत्रा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. भगवती प्रसाद पुरोहित व मंच संचालन डा. अजय प्रसाद उनियाल ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला