काम करते समय मशीन में फंसकर युवक की मौत

 


हरिद्वार, 26 सितंबर (हि.स.)। एक कम्पनी में काम करते हुए मशीन में फंसकर एक कर्मचारी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सत्यम उम्र 23 वर्ष निवासी कांठ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। देर रात काम करते समय वह मशीन में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

एसएसआई आमिर खान ने बताया कि काम करते हुए मशीन में फंसकर युवक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर आने पर अग्रिम कारवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला