पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर यूथ कांग्रेस ने किया रक्तदान

 


गोपेश्वर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर मंगलवार को यूथ कांग्रेस चमोली की ओर से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के ब्लड बैंक में 15 यूनिट रक्तदान किया गया।

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। उनकी पुण्य तिथि पर यूथ कांग्रेस में रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों को रक्त की पूर्ति करने के साथ ही रक्त की कमी से किसी की मौत न हो इसका संकल्प लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर 15 यूनिट रक्तदान किया गया साथ ही सौ से अधिक युवाओं ने अपना पंजीयन भी करवाया है ताकि भविष्य में किसी को रक्त की जरूरत पड़े तो युवा उपलब्ध हो सकें। रक्तदान करने वालों में कृष्णकांत, अजय सिंह, अजय फरस्वाण, सुधांशु बिष्ट, विक्रांत, शशांक, सूर्यप्रकाश आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज