युवक गिरफ्तार, 16 ग्राम स्मैक बरामद
Mar 31, 2024, 18:46 IST
नैनीताल, 31 मार्च (हि.स.)। नैनीताल की मल्लीताल पुलिस ने स्कूटी से स्मैक की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद की है।
नैनीताल पुलिस के अनुसार मंगोली के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेन्द्र मेहता के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी। प्रभारी उपनिरीक्षक ने अपनी टीम के साथ वाहनों की जांच के दौरान नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर के पास स्कूटी सवार एक युवक को पकड़ा। उसके पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद। युवक की पहचान नैनीताल के टीवी टावर टांकी बैंड निवासी 28 वर्षीय अभिषेक टांक पुत्र त्रिलोचन टांक के रूप में हुई। उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र