बेजुबान के लिए देवदूत बने एसडीआरएफ जवान

 




देहरादून, 31 दिसम्बर (हि.स.)। एसडीआरएफ जवान बेजुबान के लिए देवदूत बनकर आए। इन जवानों ने रविवार को शक्ति नहर में गिरी गाय को सकुशल रेस्क्यू किया।

जनपद देहरादून के पुलिस चौकी डाकपत्थर की ओर से शक्ति नहर में एक गाय गिरने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। इस टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। टीम कड़ी मशक्कत करते हुए गाय को सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज