पानीपत से ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा स्नान करते समय डूबा, लापता
- तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम, चलाया सर्च अभियान
ऋषिकेश, 20 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के पानीपत से दोस्त के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक मंगलवार काे गंगा में डूब गया। युवक मुनि की रेती थाना अंतर्गत सच्चा धाम के निकट गंगा स्नान कर रहा था। एसडीआरएफ टीम पुलिस के साथ सर्च अभियान में जुटी हुई है।
एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि मुनि की रेती थाना से सूचना मिली कि सच्चा धाम घाट पर एक युवक डूब गया है। माैके पर पहुंची जल पुलिस, आपदा राहत दल व एसडीआरएफ टीम सर्च अभियान में जुटी हुई है। गंगा में डूबे युवक का नाम आनंद शर्मा (25) निवासी तहसील कैंप थाना सेक्टर छह पानीपत हरियाणा बताया गया है। उसके साथी का नाम जावेद पुत्र कालू अमित है। यह दोनों पानीपत हरियाणा से एक टैक्सी कैब बुक करके ऋषिकेश घूमने आए थे। घूमने के दौरान गंगा स्नान करने सच्चा धाम घाट पर पहुंचे थे, जहां गंगा स्नान करते समय आनंद का पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। इसकी सूचना आनंद के परिजनों को दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / कमलेश्वर शरण