स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही से युवक की गई जान, सांसद ने सीएमओ से मांगा स्पष्टीकरण
- भवाली सीएचसी में 108 एम्बुलेंस की अनुपलब्धता पर जताई नाराजगी
- गत शुक्रवार काे भवाली में दुर्घटना में घायल हुए थे स्कूटी सवार तीन युवक
नैनीताल, 26 अगस्त (हि.स.)। सांसद अजय भट्ट ने गत शुक्रवार को भवाली में स्कूटी सवार तीन युवकों के साथ हुई दुर्घटना में स्वास्थ्य सुविधाएं न मिल पाने के कारण एक युवक की माैत हाेने पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना को लेकर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही खासकर भवाली सीएचसी में 108 एम्बुलेंस की अनुपलब्धता पर नाराजगी जताई।
सांसद ने मुख्य चिकित्साधिकारी से मामले में स्पष्टीकरण मांगा और सख्त निर्देश दिए कि किसी भी दशा में आपातकालीन सेवाएं बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को आपातकालीन परिस्थितियों में संवेदनशीलता से कार्य करना चाहिए। सांसद ने यह भी सुनिश्चित किया कि भवाली सीएचसी में अब स्थायी रूप से 108 एम्बुलेंस हर समय तैनात रहेगी। जिलाधिकारी वंदना सिंह से वार्ता करते हुए सांसद ने जिले के सभी स्थानों पर एंबुलेंस सेवाओं की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बताया गया कि दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार तीन युवकाें को भवाली सीएचसी लाया गया। गंभीर रूप से घायल विवेक आर्या को चिकित्सकों ने उच्च चिकित्सा केंद्र भेजने की सलाह दी, लेकिन 108 एम्बुलेंस उपलब्ध न होने के कारण युवक की असामयिक माैत हाे गई।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण