आयुर्वेद, स्वदेशी व राष्ट्रवाद का संचार करेंगे याेग शिक्षक, सिखाएंगे याेग : भाई राकेश

 




- पतंजलि में मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन

हरिद्वार, 19 सितंबर (हि.स.)। योग को विश्वव्यापी बनाने के साथ आयुर्वेद व स्वदेशी के लक्ष्य के साथ योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। पतंजलि योग समिति के मुख्य केंद्रीय प्रभारी भाई राकेश 'भारत' के संयोजन में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार, असम, कोलकाता, चंडीगढ़ तथा उत्तराखंड से लगभग 500 शिविरार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागी जिला व प्रांत स्तर पर 100-100 घंटे का सह-योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर पधारे थे।

भाई राकेश ने बताया कि समृद्ध ग्राम में पांच दिन चले इस शिविर में शिविरार्थियों को योग के साथ विद्वानों द्वारा एविडेंस बेस्ड आयुर्वेद, पंचकर्म, षट्कर्म, प्राकृतिक चिकित्सा, घरेलू उपचार, यज्ञ चिकित्सा, आहार चिकित्सा में भी पारंगत किया जा रहा है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर उक्त योग शिक्षक अपने-अपने जिला व प्रांत में जाकर निःशुल्क योग का प्रशिक्षण देंगे। साथ ही आयुर्वेद, स्वदेशी व राष्ट्रवाद का संचार करेंगे।

पतंजलि हर्बल रिसर्च डिविजन की विभाग प्रमुख डॉ. वेदप्रिया आर्या तथा पतंजलि अनुसंधान संस्थान स्थित ड्रग डिस्कवरी विभाग के डीजीएम ऑपरेशंस डॉ. प्रदीप नैन ने पतंजलि की अनुसंधानपरक गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण दिया। शिविर में समय-समय पर योगऋषि स्वामी रामदेव, भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एनपी सिंह, मुख्य महिला केंद्रीय प्रभारी डॉ. साध्वी देवप्रिया तथा मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव, स्वामी तीर्थदेव आदि ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला