कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र- प्राकृतिक आपदा में प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग
देहरादून, 9 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आई दैवीय आपदा में मृतक के परिजनों को 10-10 लाख और प्रभावित परिवारों को 5-5 लाख का मुआवजा देने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों में विस्थापित करने की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने लिखे पत्र में कहा है कि 8-9 मई को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बादल फटने की घटनाओं से कई जनपदों में जानमाल की भारी क्षति हुई है। पिथौरागढ़ जनपद में धारचूला के चलगांव, अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर एवं उत्तरकाशी में अतिवृष्टि एवं बादल फटने की अप्रिय आपदा में कई लोग हताहत हुए हैं। आपदा में लापता और गम्भीर रूप से घायलों की संख्या का भी सही-सहीं आकलन नहीं हो पाया है।
करन माहरा ने कहा कि आगामी बरसात के मौसम से पूर्व लोगों की जानमाल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए समय रहते राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग को समुचित कदम उठाने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्र के लोगों के उचित विस्थापन की व्यवस्था की जानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश/प्रभात