सूख चुके तालाबों के चिन्हीकरण एवं पुनर्जीवीकरण के एक्शन प्लान पर हो कार्य : सोनिका

 


देहरादून, 03 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में शुक्रवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जल संरक्षण अभियान-2024 के क्रियांवयन के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक विकास खंड में जल स्रोतों, एवं सहायक नदियों, धाराओं का चिन्हीकरण करते हुए संवर्धन का कार्य किया जाना है। साथ ही सूख रहे जल स्रोतों, नदियों, धाराओं के जल संरक्षण क्षेत्रों की पहचान करते हुए उनके संवर्धन एवं उपचार के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने अधिकारियों को विकास खंडवार जल स्रोतों, धाराओं, नदियों के चिन्हीकरण करते हुए निर्धारित प्रारूप पर सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए।

ज्ञातव्य है कि प्रथम चरण में विकास खंडवार 10 जल स्रोतों एवं जनपद की 20 सहायक नदियों को लक्षित करते हुए उपचार एवं संवर्धन कार्य संचालित किया जाना है। जिलाधिकारी ने सूख चुके तालाबों के चिन्हीकरण एवं पुनर्जीवीकरण के एक्शन प्लान पर भी कार्य करने के निर्देश दिए हैं। पेयजल विभाग एवं जल संस्थान की ओर से चिन्हित ऐसी पेयजल योजनाएं जिसमें जल का प्रवाह अत्यधिक कमी दृष्टिगत हो रही है, के उपचार की योजना बना क्रियान्वयन योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात