अवरुद्ध मार्ग खोलने का काम जारी
Feb 17, 2024, 16:06 IST
देहरादून, 17 फरवरी (हि.स.)। चकराता मसूरी मार्ग में मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। जेसीबी से मार्ग खुलवाने की तैयारी की गयी।
आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय रातजमार्ग त्यूनी से लौखण्डी, चकराता, मसूरी, धनौल्टी व नई टिहरी मोटर मार्ग में भारी मलबा व स्लिप आने के कारण 139 किलोमीटर (कैम्पटी) में अवरूद्ध हो गया है। मार्ग को खोलने हेतु एक जेसीबी कार्यरत है मार्ग खोलने की कार्रवाई गतिमान है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज