सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर लगाई चौपाल, आधी आबादी को दिलाई शपथ
- होली के साथ लोकतंत्र के महापर्व भी हर्षोंल्लास से मनाने की अपील
- मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को किया प्रेरित
देहरादून, 23 मार्च (हि.स.)। नोडल अधिकारी स्वीप और मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने शनिवार को विधानसभा धर्मपुर के सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय दीपनगर में महिला चौपाल लगाया। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
नोडल अधिकारी ने समस्त महिला मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया। साथ ही मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि होली के साथ लोकतंत्र के महापर्व भी हर्षोल्लास से मनाने को कहा। पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका के अपील पोस्टकार्ड वितरित कर मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी व सहायक नोडल स्वीप जितेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. शिखा कंडवाल, सुपरवाइजर इंदिरा कठैत एवं शिल्पा आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज