बोल्डर की चपेट में आने से महिला घायल

 


गोपेश्वर, 28 जुलाई (हि.स.)। सिखों के पवित्र धाम गोविंदघाट जाने वाले मार्ग पर पुलना के समीप पहाड़ से आये मलबे और बोल्डर की चपेट में आने से पुलना गांव निवासी एक महिला घायल हो गई है।

वर्चुअल पुलिस थाने के अनुसार रविवार को गोविंदघाट में सड़क के ऊपर से पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आ जाने से सड़क के नीचे रास्ते से घास लेकर घर जा रही महिला पुलना गांव निवासी 42 वर्षीय रजनी देवी पत्नी स्व. दिगंबर सिंह के पैर में चोट लग गई। उसे जोशीमठ अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर सड़क पर पड़े बोल्डरों को हटाकर यातायात के लिए मार्ग खोल दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह