ट्रेन से कटकर महिला की मौत

 


देहरादून, 04 जुलाई (हि.स.)। डोईवाला कोतवाली अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

डोईवाला कोतवाली पर रेलवे स्टेशन डोईवाला से सूचना मिली कि डोईवाला कांसरो के बीच गेट नंबर 27 सी के पास एक अज्ञात महिला शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई है। मौके पर पहुंची पुलिस व जीआरपी ने घायल महिला को डोईवाला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कराई तो महिला की पहचान पूजा नेगी (23) पत्नी विरेन्द्र सिंह नेगी निवासी शिव विहार चांदमारी डोईवाला जनपद देहरादून के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र