सेंट जॉन्स विद्यालय के विंटर कैंप का समापन
Dec 29, 2023, 19:08 IST
नैनीताल, 29 दिसंबर (हि.स.)। नगर स्थित सेंट जॉन्स विद्यालय के स्कूली बच्चों के विंटर कैंप का शुक्रवार को समापन हो गया। विंटर कैंप के दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन के मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रधानाचार्य विनीता रावत, मुख्य अतिथि समाजसेवी व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष कविता साह गंगोला, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत तथा निर्णायक की भूमिका में रही शिखा प्रबल गंगोला के हाथों विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र