भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले 1.75 लाख रुपये के पुरस्कार
-हुआ मेरा ‘मेरा भारत-विकसित भारत-2047’ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयन
नैनीताल,0 8 जनवरी (हि.स.)। डीएसबी परिसर के कला संकाय सभागार में सोमवार को नेहरू युवा केंद्र नैनीताल के जिला युवा अधिकारी ने ‘मेरा भारत-विकसित भारत-2047’ का आयोजन किया। भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले 1.75 लाख रुपये के पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, बीएसएसवी सैनिक स्कूल नैनीताल तथा डीएसबी परिसर के 14 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार डीएसबी के अर्णव त्रिपाठी ने द्वितीय पुरुस्कार बीएसएससी के दीपांशु पालीवाल एवं तृतीय पुरस्कार ग्राफिक एरा की निहारिका नेगी तथा डीएसबी की श्रेया जोशी ने जीता।
विजेताओं को अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने पुरस्कार में पदक एवं प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख, द्वितीय पुरस्कार के रूप में पचास हजार व तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपए भेंट किये।
बताया गया कि विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। निर्णायकों डॉ.नवीन पांडे, डॉ.प्रभा पंत व प्रो.ललित तिवारी को प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये। प्रतियोगिता में मनीष कार्की, हर्षित जोशी, उमा अधिकारी, गौरव बिष्ट, पंकज पांडे, दीपेश, प्रियंका सह, हिमानी दुर्गापाल, इंद्र चौहान, नकुल देव साह ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कार्यवाहक जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार, ममता व खटक आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज