हरिपुर के प्रेम विहार चौक पर पहुंचा जंगली हाथी
May 17, 2024, 16:28 IST
हरिद्वार, 17 मई(हि. स.)। एक हाथी हरिद्वार के समीप उत्तरी हरिद्वार की सीमा पर स्थित हरिपुर कलां में बीती रात घुस आया। हरिपुर के प्रेम विहार के समीप व्यस्त मार्ग है। वहां से जैसे ही हाथी गुजरा, वहां भगदड़ की स्थिति बन गई और हाथी काफी देर तक इधर-उधर चहलकदमी करते हुए भोर में मोतीचूर की ओर निकल गया।
ज्ञातव्य है कि हरिपुर राजाजी पार्क की सीमा पर बसा हुआ गांव है, जहां पहले बड़े हिस्से में खेत और बाग थे और यहां हाथी और जंगली जानवर अक्सर आते जाते थे लेकिन अभी वहां पूरा शहर बस गया है। यहां के बाशिंदों का कहना है कि ऐसे में जंगली जानवरों का इधर आना जान-माल के लिए खतरनाक हो सकता है। यह तो गनीमत रही कि यह हाथी बिना कोई नुकसान पहुंचाए वापस जंगल की ओर चला गया।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/दधिबल