मोहिनी देवी के निधन पर कुमाऊं विवि में शोक की लहर
नैनीताल, 27 मई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रकला रावत की माता एवं अरुणाचल प्रदेश विवि के भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. एमएस रावत की सास मोहिनी देवी का 92 वर्ष की आयु में रविवार रात्रि निधन हो गया है। सोमवार को चित्रशिला घाट रानीबाग में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
कूटा यानी कुमाऊं विवि शिक्षक संघ ने मोहिनी देवी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। दुःख व्यक्त करने वालों में डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. एसएस सामंत, कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. विजय कुमार, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. पैनी जोशी डॉ. सीमा चौहान, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. रितेश साह प्रो. गीता तिवारी आदि शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज