एक वर्ष पुराने मामले में वांछित गिरफ्तार

 


नैनीताल, 25 जनवरी (हि.स.)। जनपद में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशों पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान में बेतालघाट पुलिस को एक सफलता मिली है। बेतालघाट पुलिस ने वर्ष 2022 में भारतीय दंड संहिता की धारा 427 व 506 के तहत दर्ज एक मामले में वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है।

आरोपित का नाम प्रेम नाथ पुत्र नंद नाथ निवासी ग्राम चापर थाना बेतालघाट जनपद नैनीताल है। उसे गुरुवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन/वीरेन्द्र