हाथियों को आबादी में आने से रोकने के लिए बनेगी नाै किलोमीटर लंबी दीवार
हरिद्वार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। आबादी के क्षेत्र में हाथियों को आने से रोकने के लिए श्यामपुर क्षेत्र में वन विभाग जंगल किनारे करीब नाै किलोमीटर लंबी दीवार बनाने की तैयारी में है। इस प्रोजेक्ट फॉरेस्ट वाल की तैयारी के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। इससे पहले यहां हाथी सहित अन्य वन्यजीवों को रोकने के लिए यहां सोलर फैंसिंग लगाई गई थी, जो कारगर साबित नहीं हुई।
वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी के आवागमन को देखते हुए कई गांवों का निरीक्षण किया। कार्ययोजना के अनुसार गांव और हाथी कॉरीडोर को चिन्हित किया गया। इसमें हाथियों का मूवमेंट सबसे ज्यादा जिन जगहों पर होता है, वहां ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को भी साथ में रखा गया। ग्रामीणों ने से भी सुझाव लिए गए।
श्यामपुर के रेंज अधिकारी पंकज ध्यानी के अनुसार निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने दीवार निर्माण की मांग की थी। उन्होंने बताया कि मीठी बेरी गांव में सोलर फेंसिंग का विकल्प कारगर साबित नहीं हुआ है। हाथियों का मूवमेंट यहां काफी ज्यादा है। इसलिए एक दीवार बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। इस दीवार की लंबाई लगभग नौ किलोमीटर होगी। इसका निर्माण कई फेज में किया जाएगा। इससे पहले हरिद्वार वनविभाग कार्यालय के बाहर से टीबड़ी तक भी ऐसी दीवार बनवाने का प्रयोग सफल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा कि हाथी अपने भोजन-पानी की जरूरत के लिए वनों से बाहर ही न आएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला