विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में मतदाता जागरूकता रैली और कार्यशाला का आयोजन
ऋषिकेश, 04 मार्च (हि.स.)। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदाता जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ।
मतदाता जागरूकता रैली की शुरुआत परिसर के प्रशासनिक से हुई रैली राष्ट्रीय राजमार्ग,मुख्य बाजार से होती हुई परिसर के रूसा हाल में समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभाग किया। सोमवार को रैली का नेतृत्व स्वीप के नोडल अधिकारी और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पी के सिंह मुख्य शास्ता प्रो. धर्मेंद्र तिवारी एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैंदोला डा. प्रीति खंडूरी, डा. संजीव सेमवाल ने किया।
रैली के पश्चात रुसा सभागार में मतदाता जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बच्चों से मतदान के लिए खुद जागरूक रहने और अपने परिवार, पास पड़ोस को भी जागरूक करने का आह्वान किया। इस गोष्ठी में कई छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किया। गोष्ठी के अंत में सभी छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने मतदान के संबंध में शपथ भी लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
/रामानुज