पुलिस लाइन सहित थानों में की विश्वकर्मा पूजा
Sep 17, 2024, 15:30 IST
हरिद्वार, 17 सितंबर (हि.स.)। भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित पूजा कार्यक्रम में संपूर्ण विधि विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा सहित समस्त उपकरणों और हथियारों की पूजा-अर्चना कर जनपद में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
विश्वकर्मा दिवस पर जनपद के सभी थानों व कोतवालियों में विश्वकर्मा दिवस का आयोजन कर पूजा अर्चना की गई। जनपद की पुलिस लाइन में हुई पूजा अर्चना में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात पंकज गैरोला, सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा(आईपीएस), क्षेत्राधिकारी लक्सर निहारिका सेमवाल, प्रतिसार निरीक्षक समरवीर सिंह रावत व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला