बार चुनाव अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह अधिकारी को मुख्य चुनाव अधिकारी किया नियुक्त

 


नैनीताल, 23 अगस्त (हि.स.)। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में आगामी कार्यकारिणी का गठन करने के लिए बार के अध्यक्ष की अध्यक्षता सहित अन्य कार्यकारिणी की ओर से जनरल हाउस बुलाया गया, जिसमें वर्तमान अध्यक्ष व महासचिव सहित अन्य बार के निवार्चित सदस्यों ने अपने कार्यकाल का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित अन्य सदस्यों ने बार के होने वाले आगामी चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए सर्व सम्मति से अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह अधिकारी को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया। चुनाव अधिकारी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि वे आगामी चुनाव को नंदा देवी उत्सव से पहले संपन्न करा देंगे। सोमवार तक चुनाव संपन्न कराने वाले सहयोगियों की नाम की घोषणा कर देंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बार अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता विजय भट्ट व डीएस मेहता और महासचिव पद के लिए वीरेंद्र सिंह रावत व शक्ति सिंह चुनाव लड़ रहे है।

जनरल हाउस में वरिष्ठ अधिवक्ता एमसी कांडपाल, विनोद शर्मा, योगेश पचोलिया, राजेश जोशी, सीएम साह, हरेंद्र रावल, नीरज उप्रेती, संदीप तिवारी, ललित बेलवाल, कमलेश तिवारी, भुवनेश जोशी, संजय भट्ट, मोहिंदर बिष्ट, सनप्रित अजमानी, रवि बिष्ट, सुशील कुमार, नवीन तिवारी, वीपीएस मेर, पान सिंह बिष्ट, राजेश शर्मा, एमसी पंत, डीके जोशी, कुर्बान अली, बीना पांडे, अंजली भार्गव, गुरवाणी सिंह, कैलाश तिवारी, बीएन मौलेखी सहित जनरल हाउस में बार के सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / लता / वीरेन्द्र सिंह