रुद्रप्रयाग : गहरी खाई में गिरे ग्राम प्रधान काे एसडीआरएफ ने बचाया
देहरादून, 26 नवंबर (हि.स.)। रुद्रप्रयाग जनपद के चोपता घिमातोली के पास मंगलवार को एक ग्रामप्रधान 150 मीटर गहरे खाई में गिर गया।बाद में एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। पुलिस ने घायल काे अस्पताल में भर्ती कराया है।दरअसल, रुद्रप्रयाग के डीसीआर से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि ग्राम घिमतोली के प्रधान कुलदीप सिंह (45) पुत्र गजपाल सिंह निवासी ग्राम मल्ला तलगड़ घिमतोली 25 नवंबर की शाम चोपता-घिमतोली मार्ग पर अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए। इस पर निरीक्षक करन सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरण के साथ घटनास्थल पहुंची। एसडीआरएफ और जिला पुलिस की टीम ने गहरी खाई में उतरकर कुलदीप सिंह को खोज निकाला। टीम ने रोप और स्ट्रेचर की मदद से घायल व्यक्ति को सुरक्षित मुख्य सड़क तक लाकर 108 एंबुलेंस से रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण